दो महीने के बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, भावुक पल देख हर कोई रोया, नक्सली हमले में शहीद हुआ था जवान
दंतेवाड़ा: सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गई। शहीदों के पार्थिक शरीर जब उनके गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। हर तरफ चीख मच गई। इसी बीच एक ऐसे तस्वीर सामने आई जिसे देख हर कोई रोने लगा। दी महीने के बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी को वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से रोने लगे। बीजापुर हमले में शहीद हुए जवान सुदर्शन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा करने के लिए परिजन शहीद के दो महीने के बेटे को लेकर श्मसान घाट पहुंचे। शहीद के अंतिम दर्शन के बाद जब उसे मुखाग्नि देने की बारी आई तो परिजनों ने रस्म पूरी करने को दौरान दो महीने के बेटे को गोद में लेकर पहुंचे। यह नाजारा वहां मौजूद जिसने भी देखा वह भावुक हो गया और जोर-जोर से रोने लगा। सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो जवान के अंतिम संस्कार का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग शहीद जवान सुदर्शन की शहादत को सलाम कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं सुदर्शन वेट्टी बीजापुर हमले में शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मंगलवार को शहीद जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान जवान के समर्थन में ग्रामीणों ने नारे भी लगाए।