छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा, बिंदुवार पढ़ें घोषणापत्र की बड़ी बातें
छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में 11 फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जनता से सार्वजनिक सेवाओं की सुविधा को लोगों के घरों तक पहुंचाने, सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई और स्कूलों तथा कॉलेजों के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है। पार्टी ने स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने तथा नगर निगमों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी वादा किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक और पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा अन्य नेताओं ने यहां पार्टी कार्यालय ‘राजीव भवन’ में बुधवार को ‘जन घोषणा पत्र’ शीर्षक से घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में 34 वादे किए गए हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में प्रमुख वादों में सभी वार्डों में सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण-पत्रों की सुविधा को लोगों के घरों तक पहुंचाने, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्रों में युवा केंद्रों की स्थापना, महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल, शहरी व्यावसायिक क्षेत्रों में महिला शौचालय और सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शामिल है। पार्टी के वादों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के समन्वय से शहर के सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी