CBI छापे के बीच भूपेश बघेल से मिले दीपक बैज.. लेकिन PCC चीफ ने क्यों की कथावाचक प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग?
भिलाई: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने भिलाई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हो रही जांच पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
दीपक बैज ने कहा कि 15 दिन पहले ईडी (ED) ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था, और अब सीबीआई (CBI) की रेड शुरू हो गई है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने जांच में सहयोग की बात कही थी, लेकिन उन्हें न तो कोई समन दिया गया और न ही कोई नोटिस भेजा गया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब सीबीआई का एपिसोड शुरू हो गया है, इसके बाद अगली एंट्री किसकी होगी? क्या अब NIA, EOW या इनकम टैक्स (IT) की कार्रवाई होगी?”
CBI Raid on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh : दीपक बैज ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है और कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ लड़ रही है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
दीपक बैज ने महादेव सट्टा एप से जुड़े सौरभ चंद्राकर के मामले पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार दावा कर रही है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह वहां खुलेआम घूम रहा है, कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और प्रदीप मिश्रा के साथ जुड़ा हुआ है”। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में मौजूद कथावाचक प्रदीप मिश्रा से इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए।
भूपेश बघेल का समर्थन
भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने कहा कि “हमारी औपचारिक चर्चा हुई, जांच जारी है, और भूपेश बघेल पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं”। उन्होंने बताया कि “भूपेश बघेल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, वह पूरी तरह से ठीक हैं”। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की और कहा कि पार्टी इस राजनीतिक कार्रवाई के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।