दोस्त के साथ मजाक करना पड़ा भारी! 8वीं के छात्र पर चाकू से हमला, मचा बवाल
बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के बाहर मंगलवार को 8 वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे छात्र घायल हो गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारत माता स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम चल रहा है। मंगलवार को कक्षा 8 वीं का एक छात्र परीक्षा देकर बाहर निकला। जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने गया था। उनमें हंसी-मजाक चल रहा था, तभी उन्हीं में मौजूद एक छात्र ने किसी मजाक से चिढ़ कर गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से वार कर भाग गया। शिकायत दर्ज इस हमले में घायल छात्र को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी बच्चे के परिजन भी थाने पहुंचे। बच्चों का मामला होने पर समझौता हो गया। तारबाहर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।