उसके कारण मेरे घर में परेशानियां थीं', महिला सरपंच के हत्याकांड का खुलासा, आरोपी ने खोले शॉकिंग राज
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई महिला सरपंच की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है। हत्या का आरोपी मृतक प्रभावती सिदार का जेठ ही निकला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अंधविश्वास और घरूलू ईर्ष्या के कारण यह हत्या की है। ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार काफी समय से परेशान था। वह इन परेशानियों का कारण अपने छोटे भाई की पत्नी को मानता था। परिवार को समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए आरोपी पुस्तम सिंह सिदार ने कुल्हाड़ी से प्रभावती की बेरहमी से हत्या करके मौके से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के लिए उपयोग की गई कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। हत्या के बाद घर आया था आरोपी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह में बताया कि डोंगादरहा गांव का सरपंच प्रभावती सिदार की मंगलवार को निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिस परिवार की हत्या की गई वह राजनति से जुड़ा था उसने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान मृतक की एक रिश्तेदार घर पर थी, चूंकि महिला शारिरिक रूप से कमजोर थी तो पुलिस को उस पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उस महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने आरोपी का नाम बता दिया। आरोपी ने कहा कि मृतक की वजह से मेरे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था और दोनों परिवार के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। इसी बात को लेकर आरोपी जेठ पुस्तम सिंह सिदार बर्तन धो रही प्रभावती सिदार की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अस्पताल लेकर भी पहुंचा। लेकिन उसके कपड़ों में खून लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।