'सुहाग' देखने उमड़े दर्शक : अनुज शर्मा की पारिवारिक फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, लंबे समय बाद किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म की हुई सराहना
धरसीवां-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपर स्टार अनुज शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'सुहाग' ने पूरे राज्य में धूम मचा दी है। फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इसने दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी फिल्म की जमकर सराहना की है, जिससे फिल्म और इसकी टीम का उत्साह दोगुना हो गया है। संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है 'सुहाग' 'सुहाग' की सबसे खास बात यह है कि, यह लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा में आई एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है। आज के दौर में जहां एक्शन और कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला है, 'सुहाग' ने रिश्तों की मिठास, परिवार के महत्व और सामाजिक मूल्यों को बड़े ही सहज और मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया है। यही वजह है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। कर्णप्रिय संगीत भी फिल्म का मजबूत पक्ष फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी बेहतरीन कहानी और कर्णप्रिय संगीत भी है। 'सुहाग' की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है, जिसमें प्रेम, त्याग, और पारिवारिक एकता के भावों को खूबसूरती से पिरोया गया है। फिल्म के गीत न केवल मधुर हैं, बल्कि वे कहानी को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन गीतों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के साथ ही ये लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। एक साथ 70 सिनेमाघरों में हुई रिलीज 'सुहाग' छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जो एक साथ 70 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह आंकड़ा फिल्म की व्यापक पहुंच और दर्शकों के बीच इसके जबर्दस्त क्रेज को दर्शाता है। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक, हर जगह 'सुहाग' को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड आम हो गए हैं, जो फिल्म की अपार सफलता की गवाही देते हैं। फिल्म में छत्तीसढ़िया संस्कृति और परंपराओं की बेहतरीन प्रस्तुति : सीएम साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'सुहाग' छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है। उन्होंने अनुज शर्मा और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसी फिल्में राज्य के सिनेमा उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। मुख्यमंत्री की यह प्रशंसा फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।