भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट.. तेज आंधी-तूफान के बाद हो रही झमाझम बारिश, कई इलाकों की बत्ती गुल
उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में गरज, तेज हवा के साथ बौछारें भी पड़ रही है. इससे लोगों को राहत मिल रही है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश के लोरमी इलाके में आज एक बार फिर मौसम ने करवट लिया।
आंधी-तूफान के बाद जमकर बारिश
मौसम बदलते ही तेज आंधी तूफान चलने लगा। वहीं, इलाके में आंधी-तूफान के बाद जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। लोरमी नगर समेत 70 से अधिक गांव में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है और यह पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया है। वहीं बारिश के होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते आम लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है
बता दें कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी हुई है और आज भी प्रदेश के कई स्थानों में बारिश की संभावना है। । मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी। आज राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात में 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। जिस वजह से प्रदेश के कई जिलो में कहीं बारिश तो कहीं धूप होगी।