सरकार ने एसपी को अलॉट किया बंगला, सांसद ने जबरन कर लिया कब्जा, ताले जड़ दिए, नाम भी बदला
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बंगले को लेकर राज्यसभा सांसद और आईपीएस आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने उस बंगले पर कब्जा कर लिया है जो बंगला रायपुर के एसएसपी के लिए अलॉट किया गया है। यह बंगला सिविल लाइन में हैं और इस बंगले का पता है B-5/12। सांसद ने बंगले का नाम बदलते हुए रायगढ़ बाड़ा कर दिया है। इस पहले का पहले नाम बस्तर बाड़ा था। कांग्रेस की सरकार में यह बंगला मोहन मरकाम के पास था।
क्या है विवाद की वजह?
दरअसल, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इसी बी-5 बंगले के लिए मुख्यमंत्री से डिमांड भी की थी। लेकिन बाद में यह बंगला गृह विभाग ने एसएसपी कार्यालय को आवंटित कर दिया। जिस वजह से सांसद नाराज हैं। इस बंगले में अब रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह रहते हैं। बताया जाता है कि यह बंगला काफी अच्छा है। इसी कारण से बंगले को लेकर राजनीति हो रही है।
सांसद ने बंगले पर किया कब्जा
अब सांसद ने इस बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले में ताला जड़कर 5 जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी है। उन्होंने बंगले का नाम भी बस्तर बाड़ा से बदलकर रायगढ़ बाड़ा कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने और जिला प्रशासन ने अब एसएसपी को बंगला खाली करने को लेकर लेटर लिखा है। हालांकि एसएसपी ने बंगला खाली करने से इंकार कर दिया है।