DKS हॉस्पिटल निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अल्टीमेटम : 24 घंटे में नहीं बनी एसी तो होगी कार्रवाई, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की रियल्टी चेक करने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खुद धरातल में उतरे। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) आज रायपुर के डीकेएस अस्पताल (DKS Hospital) के औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां अलग-अलग वार्डों में भ्रमण के दौरान कई एयर कंडीशनर खराब मिले। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंट के भीतर ठीक कराने का अल्टीमेटम दिया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर के डीकेएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और व्यवहार के बारे में अपने अनुभव साझा किए.